सैनी समाज ने दिया जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

 

Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता

शिविरा पंचांग में से महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती का अवकाश हटाने को लेकर दिया ज्ञापन 

दौसा । माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा शिवपुर पंचांग वर्ष 2024 25 में 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर पूर्व में घोषित राजकीय अवकाश को शामिल नहीं किया है। जिसके चलते सैनी समाज दौसा ने जिला कलेक्टर को महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा संस्थान के माध्यम से ज्ञापन दिया।
महात्मा ज्योतिबा फुले संस्थान,दौसा के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सैनी आढतिया एवं सचिव सुरेश सैनी भालका ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा जारी शिविरा पंचांग वर्ष 2024-25 में 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती को राजकीय अवकाश घोषित नहीं करवाया है। अतः आपसे निवेदन है कि राजकीय अवकाश घोषित करवाते हुए समाज और देश के महान विभूति महात्मा ज्योतिबा फुले को सम्मान और गौरव प्रदान कर अनुग्रहित करें।
मिडिया प्रभारी कवि कृष्ण कुमार सैनी ने बताया कि ज्ञापन के दौरान सैनी समाज जिलाध्यक्ष रघुनाथ सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश सैनी, कालूराम सैनी, घासीलाल सैनी, कमलेश लक्ष्मीपुरा, पिन्टू सैनी, पिंकी सैनी, जयसिंह, मोहन सैनी, विश्राम सैनी आदि उपस्थित रहे।