Voice of pratapgarh news✍️ महेश कुमार गुप्ता
दौसा। लालसोट विधायक रामबिलास डूंगरपुर के जन्मदिन एवं धार्मिक आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री 4 अगस्त को कार्यक्रम में शामिल होने का कार्यक्रम है, इसको लेकर जिलें के आलाधिकारियों का डूंगरपुर में आना जाना लगा हुआ है। गत शनिवार को जिला कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने दौरा करके विधायक से जानकारी ली बुधवार को रामगढ़ पचवारा उपखंड अधिकारी वर्षा मीणा ने दौरा कर पांडाल ,हेलीपैड सहित सभा स्थल का विधायक से साथ जायजा लिया। गुरूवार को दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता, एडिशन एसपी दिनेश अग्रवाल, नांगल सीओ ,लालसोट उपखंड अधिकारी ,रामगढ़ पचवारा उपखंड अधिकारी ,सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईएन सहित अन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक संपूर्ण तैयारियों का जायजा लिया। प्रोटोकॉल के अनुसार सेफ हाउस निर्माण माकूल सुरक्षा व्यवस्था बंदोबस्त बैरिकेडिंग आदि की जानकारी ली इस दौरान विधायक रामबिलास डूंगरपुर ,भाजपा मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह झूपडिया, डॉ शम्भू लाल कुईवाला, ग्राम पंचायत सरपंच दिनदयाल मीना ,पंचायत समिति सदस्य रामबिलास शाहजहांनपुरा, शिवचरण मीणा, हरिओम शर्मा, जेपी बडेखण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
