Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र
सिरोही। आबुरोड़ चांदमारी रोड पर दिखाया फन का कमाल एक मेडिकल स्टोर का शटर तोड़कर की चोरी नकदी पार कर दस्तावेज किए अस्त-व्यस्त।
एक जनरल स्टोर का भी शटर किया क्षतिग्रस्त 18 हजार रुपए व महंगी सिगरेट की चोरी,
अंबिका कॉलोनी में अर्टिगा कार को चुराने का किया प्रयास
कार का कांच तोड़ने पर जाग होने पर फरार हुए चोर। स्कॉर्पियो में सवार होकर पहुंचे थे पांच लोग
साई विहार कॉलोनी से भी बाइक की चोरी एक साथ चोरी की वारदातों से क्षेत्र में हड़कंप सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची शहर पुलिस।
