साफ सफाई की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं जगह-जगह लगे हैं कचरे के ढेर

Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता

दौसा। लालसोट नगर परिषद के साफ सफाई कर्मचारियों द्वारा उनकी लंबित मांगों को लेकर काम बंद करने की जानकारी देने के बावजूद अधिशासी अधिकारी ने सफाई की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है ,कचरा नहीं उठने और सफाई नहीं होने के कारण पूरे शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं !
उपखंड लालसोट के निवासियों और दुकानदारों ने अधिशासी अधिकारी से अपील की है कि जनता की स्वास्थ्य की रक्षा के लिए हर संभव वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए।

बारिश के मौसम में सफाई और कचरा नहीं उठने के कारण बदबू के मारे दुकानदारों एवं आमजन का जीना दुश्वार हो गया है।