Voice of Pratapgarh News ✍️ विरेन्द्र टेलर
प्रतापगढ़। विश्व स्तनपान के तहत ब्लाक सुहागपुरा परियोजना पीपलखूंट के सेक्टर मीटिंग सुहागपुर के अवसर पर एक रैली निकाली निकल गई जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग उन्नति संस्थान एवं यूनिसेफ के साझे में यह रैली निकाली गई 1 से 7 अगस्त तक मनायें जाने वाले विश्व स्तनपान सप्ताह में स्तनपान करने वाली माताओ के लिए सक्षम वातावरण को बढ़ावा देने बाल मृत्यु दर को कम करने पोषण में सुधार व शिशु के विकास को बढ़ाने में स्तनपान की भूमिका अहम रहती है। उन्नति संस्थान से अजय कुमार एवं हरीश दास वैष्णव ने बताया कि जन्म के 1 घंटे के अंदर स्तनपान करवाना चाहिए क्योंकि बच्चा पहले घंटे में अत्यधिक सक्रिय रहता है यह बच्चे का पहला टीका के समान है बच्चे का इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होता है मां का दूध बच्चों के लिए शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी है कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षक चंदा मीणा एवं सेक्टर की कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
