राजस्थान राशन विक्रेता संघर्ष समिति के बैनर तले अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर उतरे राशन विक्रेता


Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र

मुख्यमंत्री के नाम आबूरोड उपखंड अधिकारी विरमाराम को सौपा ज्ञापन।
सिरोही।राशन विक्रेताओं ने ज्ञापन मे बताया की खाद्य विभाग के आदेशो से राशन विक्रेताओ को आघात पहुंच रहा है। जिससे धौलपुर निवासी एक राशन विक्रेता रामेश्वर मीणा की हृदयघात से मृत्यु हो गई। इसलिए सरकार मानवीय मूल्यो को दृष्टिगत रखते हुए मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी एवं 50 लाख रु का मुआवजा दे। साथ हि विक्रेताओं की अन्य मांग 30 हजार रु प्रतिमाह मानदेय, 2% छिजत या 2000 रु बोनस, पिछला
बकाया कमीशन तत्काल दिया जाये एवं होम डिलीवरी के आदेश वापस लिए जाने जैसी मांगो को लेकर अनिश्चितकाल के लिए प्रतिष्ठान बंद रख उपखण्ड कार्यालय मे नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन।