आदिवासी समुदाय की रूढ़ी प्रथा व व्यवस्था को बचाने के वीसीसी का गठन, 9 अगस्त को लेकर बैठक संपन्न

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह 

प्रतापगढ़। ब्लॉक के ग्राम पंचायत बड़ीलाँक में आदिवासी समुदाय की आदि अनादि काल से चली आ रही रूढ़ी प्रथा व परंपरा संस्कृति को बचाने के लिए कुटुंब कबीलाओ व ग्रामीणों ने मिलकर की जाजम बैठक की गई।
अधिक जानकारी देते हुए बद्रीलाल निनामा ने बताया कि आदिवासी समुदाय में पहले से चली आ रही जाजम व्यवस्था व रूढ़िगत व्यवस्था सुरक्षित रखने के लिए ग्राम पंचायत बड़ीलाँक में ग्राम ऐकिकरण समिति का गठन किया गया।
विसीसी की बैठक, ग्राम पंचायत बड़ीलाँक में आदिवासी परिवार सभी महानुभवों के मार्गदर्शन में ग्राम एकीकरण समिति(VCC)का गठन किया गया।
जिसमे सेकडो कार्यकर्ता की आमराय से वीसीसी प्रभारी के रूप में रामलाल खराड़ी का चयन किया ।
चयन आमराय में आदिवासी परिवार के भील गनविर कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।