Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता
उपकरण पाकर खिले बालकों के चेहरे
दौसा। विशेष आवश्यकता वाले बालको का समाज की मुख्य धारा में शामिल करने एवं उनके सर्वागीण विकास के लिए समग्र शिक्षा के अन्तर्गत सत्र 2022-23 एवं 2023-24 में चयनित विशेष आवश्यकता वाले बालिका-बालिकाओं को कृत्रिम अंग एवं उपकरण का वितरण यशोधरा लॉन गुप्तेश्वर रोड़ दौसा में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक शंकर लाल शर्मा एवं अति.जिला कलक्टर सुमित्रा पारीक एवं एडीपीसी ओमप्रकाश मीना ने माँ सरस्वती के दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यक्रम मे जिले के सभी ब्लॉक से 220 बच्चों ने भाग लिया, जिनको 308 उपकरणो का वितरण किया गया, जिनमें 18 एमएस आईडी किट, एक CP Chair, 30 ट्राई साइकिल, 70 व्हील चेयर, 5 ब्रेल किट, एक स्मार्टफोन, 124 वैशाखी, तथा 106 श्रवण यंत्रों का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में जिला समावेशी शिक्षा प्रभारी राजेन्द्र कुमार शर्मा ने सभी का स्वागत करने हुऐ प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा समावेशी शिक्षा की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शंकर लाल शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इन बच्चों को भी सामान्य बच्यों की तरह समान अवसर उपलब्ध करवाना आवश्यक है, ताकि ये सब भी समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सके। अति.जिला कलक्टर सुमित्रा पारीक ने कहा कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों में जो भी विकास में कमी रहे गयी है, उन्हें इन उपकरणो के माध्यम से दूर किया जा सकेगा, समग्र शिक्षा का यह सराहनीय प्रयास है।
कार्यक्रम में एपीसी कपूर चन्द कोली ने कहा कि सी.डी.ई.ओ गोविन्द नारायण माली एवं एडीपीसी ओमप्रकाश मीना के निर्देशन में समावेशित शिक्षा मे इन बच्चों का सर्वगीण विकास किया जा रहा है। उन्होने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में रंगलाल मीना एपीसी, राजीव व्यास जिला साक्षरता अधिकारी, अनिल पनिहार कार्यक्रम अधिकारी, विशेष शिक्षक, संदर्भ शिक्षक उपरिथत रहें। मंच संचालन रामबाबू शर्मा ने किया। सभी बच्चों के लिए चाय-नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था भी गई बच्चों एवं अभिभावको को वास्तविक किराये का भुगतान भी सरकार की तरफ से किया गया।
