राजस्थान आदिवासी मीना सेवा संघ लालसोट के तत्वाधान मे किया पौधा रोपण

 

Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता

दौसा। उपखंड मुख्यालय लालसोट के ग्राम पंचायत रजौली में स्थित आदिवासी बालिका छात्रावास परिसर रेलवे स्टेशन के पास सोनंदा ग्राम पंचायत राजौली में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान अमृत पर्यावरण महोत्सव के उपलक्ष में राजस्थान सरकार के पर्यावरण ब्रांड एंबेसडर राम अवतार मीना सरकारी संघ प्रचारक के नेतृत्व में 501 पौधे लगाकर हरित राजस्थान अभियान की शुरुआत की तत्पश्चात उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरो की ढाणी एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खटुंबर में भी 11 00 पौधे लगाकर अमृत पर्यावरण महोत्सव का लक्ष्य पूर्ण किया। इस अवसर पर संघ प्रचारक रामावतार मीना ने कहां के धरती का श्रंगार पेड़ पौधों से है हमें इनसे प्राण वायु मिलती है मनुष्य एवं वन्य जीव जंतुओं के संकटों को दूर करने में भी सहायक है।

आने वाली सभी प्राकृतिक आपदाओं से मनुष्य की रक्षा करते हैं हमें एक व्यक्ति एक वृक्ष लगाकर पुण्य कमाना चाहिए इस मौके पर विद्यालय का स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने भी वृक्षारोपण में अपना योगदान दिया। इस मौके पर मूलचंद महाविद्यालय के डायरेक्टर सतपाल मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता आदिवासी मीणा सेवा संघ के अध्यक्ष हीरालाल बगड़ी, घूम सिंह मीणा, रामस्वरूप मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता रामावतार जोरवाल, सेठ संतोष मीणा, राजेश मीणा,रामस्वरूप मीणा, कैलाश मीणा बिनोरी, विमल गोठवाल, शंभू दयाल मीणा, राजेश मीणा, विशाल राजोरा, सहित सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति उपस्थिति रही।