Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र
सिरोही। आबु रोड़ लम्बे समय से भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता व चंडेला के समाजसेवी भीमाराम देवासी की भाजपा संगठन द्वारा मण्डल में नियुक्ति पर आमजन व ग्रामवासियो द्वारा सरपंच प्रतिनिधि गणेश राणा के नेतृत्व में स्वागत व सम्मान समारोह आयोजित किया गया
इस दौरान ग्रामवासियो ने पार्टी व संगठन के मुखिया जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी , मण्डल अध्यक्ष गणेश बंजारा का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान चंडेला ग्राम पंचायत वार्ड पंच पप्पूराम ग्रासिया ने इस नियुक्ति को क्षेत्र के आमजन के सम्मान बताया
इस दौरान भीमाराम देवासी ने मान सम्मान के लिए सभी का आभार जताया तथा इस नियुक्ति से आगामी पंचायतीराज चुनाव में पार्टी को मजबूत करने का आह्वाहन किया तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे में बताया
इस दौरान चंडेला सरपंच प्रतिनिधि गणेश राणा , अरुण बामणिया , मनीष बामणिया, पप्पूराम ग्रासिया, मुगलाराम ग्रासिया, दिताराम ग्रासिया आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।
