Voice of Pratapgarh News✍️ Tarusingh
प्रतापगढ़। शैक्षणिक वर्ष 2024- 25 लक्ष्य इंटरनेशनल सीनियर सेकंडरी विद्यालय का पद अलंकरण समारोह 7 अगस्त 2024 को स्कूल परिसर में बड़ी गंभीरता ,उत्सव और गरिमा के साथ आयोजित किया गया । अलंकरण समारोह हमारे नए छात्र परिषद नेताओं के शामिल होने का प्रतीक है ।अलंकरण समारोह उस निर्भरता और विश्वास का प्रतीक है जो स्कूल के नवनिर्वाचित छात्र परिषद को सौंपा है छात्रों में नेतृत्व के गुण विकसित करने के लिए विद्यालय के सदस्यों का चयन नामांकन की प्रक्रिया के बाद साक्षात्कार के माध्यम से किया गया । चयनित स्कूल हैड बॉय : आदित्य गायरी , हैड गर्ल : उत्पल गोस्वामी को स्कूल प्राचार्य डॉक्टर आरती जैन ने बैच और सेशै से सम्मानित किया । विभिन्न हाउस के चयनित सदस्यों को हाउस प्रभारी द्वारा बैच और सेशै से सम्मानित किया गया
• अग्नि हाउस कप्तान: प्रांजल शर्मा, उपकप्तान: प्रियल पाटीदार , •जल हाऊस कप्तान: गौरवी सिसोदिया, उपकप्तान : आराध्या शर्मा •पृथ्वी हाऊस कप्तान: दृष्टि, उपकप्तान हंसिका राठौड़ , •वायु हाऊस कप्तान: राजनंदनी राठौड़,उप कप्तान:सीमा आंजना
इसके बाद प्राचार्य डॉक्टर आरती जैन ने संबंधित नवगठित पदाधिकारी और हाउस के प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई जिन्होंने ईमानदारी से काम करने और विद्यालय के सम्मान और गौरव को बनाए रखने का संकल्प लिया । समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।
