Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। जिले में आयोजित हजरत ख्वाजा गरीब नवाज मोइनुद्दीन हसन संजरी अजमेरी की छठी शरीफ के मुबारक मौके पर 12 अगस्त 2024 को काज़ी पिया ब्लड फाउंडेशन की तरफ से पांचवा निःशुल्क चिकित्सा, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर की जांच कैंप का आयोजन काजी चल फिर शाह दरगाह शरीफ में सदर हाजी सैयद दौलत अली और दरगाह र्सेकेरेट्री सैय्यद अमानत अली की सदारत में किया गया।
हजरत ख्वाजा गरीब नवाज कि छठी शरीफ पर कैंप में सर्व धर्म समाज के 21पुरुष व 27 महिलाओं सहित कुल 48 लोगों की बीपी, ब्लड शुगर व CBC जांच हुई।
काजी पिया ब्लड फाउंडेशन से संस्थापक मुबारिक खान पठान, सेक्रेटरी फरीद खान कायमखानी, समाजसेवी रशीद मोहम्मद, इमरान अशरफी आबिद पठान सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट, शहजाद हुसैन नीलगर लैब असिस्टेट व अमान शेर खान मेडिकल सेल्स ऑफिसर, श्री सांवलियाजी हॉस्पिटल से पप्पू शर्मा नर्सिंग ऑफिसर, अजय आमेटा नर्सिंग ऑफिसर, PCH से कमलेश बारेट लैब असिस्टेट, विधा फाउंडेशन मिनी प्रयोगशाला वेन से दीपक कुमावत लेब टेक्निकल मेडिकल टीम का सहयोग रहा।
