हर घर तिरंगा अभियान छात्र छात्राओ का भविष्य बनाने का यही समय : जिला कलक्टर

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार 

जिला कलक्टर ने सोनियाणा में किया उन्नति डिजिटल साक्षरता तथा उन्नति कटिंग एवं टेलरिंग केंद्र का उद्घाटन

चित्तौड़गढ़। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिले भर में आयोजित हो रहे घर-घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन बुधवार को गंगरार उपखंड क्षेत्र के विवेकानंद मॉडल स्कूल में आयोजित तिरंगा मेले में सम्मिलित हुए।
उन्होंने छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर घर-घर तिरंगा फहराने एवं आजादी का जश्न मनाने की बात कही। उन्होंने छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को इस अभियान के साथ ही हरित चित्तौड़गढ़ के तहत पौधारोपण करने एवं उसके संरक्षण करने की बात कही। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। जिला कलक्टर ने इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए छात्र-छात्राओं से कहा कि उनके पास भविष्य बनाने का यही समय है। पास होने के लिए किताबों से पढ़े और मेहनत कर अपनी मंजिल तक पहुंचे। उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया एवं विद्यालय के स्टाफ को कहा कि ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें और उनकी सुरक्षा का संकल्प ले। जिला कलक्टर ने मेले में लगे स्टालों का अवलोकन किया एवं अच्छी ड्राइंग बनाने वाली छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की। इस दौरान जिला कलक्टर ने हर घर तिरंगा फहराने के लिए मौजूद सभी लोगों को शपथ दिलाइ।
इस अवसर उपखंड अधिकारी तहसीलदार, पुलिस उप अधीक्षक, प्रिंसिपल, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, मॉडल स्कूल स्टॉफ सहित छात्र छात्राओं, ग्रामीण जन उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने सोनियाणा में किया उन्नति डिजिटल साक्षरता तथा उन्नति कटिंग एवं टेलरिंग केंद्र का उद्घाटन

जिला कलक्टर आलोक रंजन ने सोनियाणा मे बुधवार को असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड द्वारा सामाजिक सरकारों के तहत उन्नति डिजिटल साक्षरता केंद्र तथा उन्नति कटिंग एवं टेलरिंग केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जिले के सोनियाणा औद्योगिक विकास के तहत बहुत सी औद्योगिक इकाइयां आ रही है, जिससे क्षेत्र के लोगों को भी रोजगार के अवसर सुलभ होंगे। उन्होंने कहां कि असाही लिमिटेड द्वारा शुरू किए गए इन कार्यों से क्षेत्र की महिलाओं एवं पुरुष वर्ग को लाभ मिलेगा। असाही लिमिटेड के प्रतिनिधि ने बताया कि इस क्षेत्र में सर्वे कराया गया जिसमें महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए कंप्यूटर एवं सिलाई केंद्र के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा और इन्हें आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सहित असाही के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।