Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह
प्रतापगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आज राजस्व मंत्री हेमंत मीणा के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई ।
तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारीयों, कार्यकर्ताओं , जनप्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों ने उत्साह एवं जोश के साथ भाग लिया ।
तिरंगा यात्रा बाण माता मंदिर किला परिसर से प्रारंभ हुई जो सदर बाजार , सूरजपोल, गोपालगंज, कृषि मंडी होते हुए पुनः सूरजपोल पहुंची ।
तिरंगा यात्रा में देशभक्ति के गीतों से युवाओं में जोश देखने को मिला और पूरा शहर देशभक्ति गीतों से सरोबार हो गया। तिरंगा यात्रा युवा मोर्चा के विधानसभा प्रभारी तन्मय सोमानी ने तिरंगा यात्रा में है सभी पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं का आभार ज्ञापित किया।
भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर घर तिरंगा अभियान के तहत युवा मोर्चा द्वारा निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत , जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया, ईश्वर लाल मीणा , प्रदेश उपाध्यक्ष जनजाति मोर्चा डॉक्टर नारायण लाल निनामा , जिला मंत्री शांतिलाल मीणा , कुसुम बेरवा , प्रशस्ति कुंवर, जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई, मंडल अध्यक्ष उत्सव जैन , महामंत्री शुभम चंडालिया, मुकेश पालीवाल, विकास चनाल, जिला सोशल मीडिया संयोजक निशील छोरिया, पूर्व जिला प्रवक्ता हार्दिक छोरिया , युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जसपाल गुर्जर , जिला महामंत्री जितेश सोनी, उपाध्यक्ष अंकुश लबाना , पूर्व प्रधान सुमन मीणा , कारी बाई मीणा, तिरंगा यात्रा के विधानसभा प्रभारी तन्मय सोमानी , तिरंगा यात्रा प्रभारी दिनेश राणा , युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष निलेश सेठिया , किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रभु लाल गुर्जर , कुणाल दसलानिया, राकेश सोलंकी , विजय माली , राहुल गुर्जर खटाना, सुहागपुरा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष घनश्याम मीणा , सालमगढ़ मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रकाश मीणा , अरिहंत सेठिया , पूर्व मनोनीत पार्षद कांता जटिया , राजेंद्र बाहेती , प्रदीप वशिष्ठ , युवा मोर्चा महामंत्री अमित नागर ,अर्पित कोठारी, पार्षद गोविंद कुमार तेली प्रतीक खोईवाल , पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं पार्षद अमित जैन , ठाकुर प्रसाद खत्री , पार्षद प्रतिनिधि विजय लाला शर्मा , रवि शर्मा जांगिड़ , सुहागपुर मंडल सोशल मीडिया निलेश मीणा , जैन संगीतकार त्रिलोक मोदी, मुकेश गुर्जर बारावरदा, मानस गुर्जर , लवी गुर्जर , कुलदीप सम्राट , संजय राठौर , गोपाल गुर्जर सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए ।
