लालसोट में मूसलाधार बारिश कई कालोनियां जलमग्न घरों में भरा पानी

 

Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता

सिरोही। उपखंड लालसोट में लगातार हो रही बारिश से बुधवार को कुछ राहत की सांस मिली,दिन भर धूप निकलने के बाद सांय के समय अचानक मौसम में परिवर्तन आया और मूसलाधार बारिश होने के कारण चारों तरफ पानी ही पानी हो गया कई कालोनियां जलमग्न हो गई शहर के नव जीवन हॉस्पिटल के पीछे गणेश कॉलोनी, विनायक हॉस्पिटल के पास ,खटवा रोड चारों तरफ पानी पानी हो गया लोगों के घरों में बारिश का पानी भर गया।
नगर परिषद को कई बार सूचित करने के बाद भी नगर परिषद द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था पानी निकासी की नहीं की गई जिससे नव जीवन हॉस्पिटल के पीछे और विनायक हॉस्पिटल के पास कॉलोनी वासियों के घरों में पानी घुस गया! इस प्रकार लगातार हुई बारिश के कारण गणगौरी मैदान,बोली का बाजार, कुम्हार पाड़ा में पानी ही पानी हो गया।