Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह
प्रतापगढ़। संजीवनी सेवा संस्था की संचालिका रेखा मीणा को ग्रामीण क्षेत्र में निशुल्क शिक्षा का उत्कृष्ठ कार्य करने पर उप खंड स्तर पर सम्मानित किया गया। संस्थान द्वारा संचालित आदिवासी आंचल में निशुल्क शिक्षा प्रदान करने हेतु निशुल्क शिक्षा केंद्र चालू कर ग्रामीण इलाकों में बच्चो बच्चियों को गुणात्मक शिक्षा निशुल्क शिक्षा व भविष्य निधि के बारे में शिक्षा दी जा रही है। संस्थान करीब 6 माह से लगातार बच्चो बच्चियों को शिक्षा से जोड़े रखा है और कार्य जारी है, जिसकी मिशाल बनी रेखा मीणा मांडवी। रेखा मीणा के शिक्षा केंद्र पर करीब 100 बच्चे बच्चियां पढ़ाई कर रहे हैं और रेखा उन बच्चो बच्चियों को इस तरह से शिक्षा प्रदान करती है की बच्चे बच्चियां रोज केंद पर समय से पूर्व आ जाते है, रेखा मीणा का जीवन बहुत ही साधारण परिवार से हैं लेकिन उनके विचार और व्यवहार किस तरह से ग्रामीण इलाकों में बच्चो बच्चियों को आगे बढ़ाया जाए बहुत ही सराहनीय है। और उन सभी कार्यों को ध्यान में रखते हुए उप खंड स्तर पर भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक थावरचंद डामोर, एसडीएम कपिल कोठारी, तहसीलदार दीपिका कटारा, डिप्टी नानालाल सालवी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्थान कार्यक्रम समन्वक अमर सिंह ने बताया की यह पल और ये खुशी हमेशा याद रहेगी हमारी छोटी बहन रेखा मीणा को जो सम्मान प्राप्त हुआ हम सब मिलकर उनके उज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं प्करेषित करते हैं और सभी संचालिकाओं से स अनुरोध है की रेखा मीणा बहन की तरह सभी अपने गांव में बच्चे बच्चियां को अच्छी शिक्षा प्रदान कर के गांव की आन बान शान बने। संस्थान परिवार द्वारा सभी ने बधाई दी जिला सहायक अंशुईया मीणा, ब्लाक अध्यक्ष भेरू लाल, सुपर वाइजर, अमृत लाल मीणा, केशर मेघवाल, उप सुपर वाइजर उषा मीणा, तारा मेघवाल, लक्ष्मी मेघवाल रिंकु मेघवाल, सुनीता, मेघवाल ममता मीणा, सभी ने बधाई दी
