सुमित बडजात्या बने श्री दिगंबर जैन युवा संघ के अध्यक्ष

Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता

दौसा। लालसोट में श्री दि.जैन युवा संघ की वार्षिक स्नेह मिलन व नवीन कार्यकारिणी के गठन हेतु एक सभा निवर्तमान अध्यक्ष अभिनव बैनाडा की अध्यक्षता में स्थानीय श्री दिगंबर जैन नसियाॅ प्रांगण में आयोजित की गई जिसमें कोषाध्यक्ष प्रेमचंद द्वारा विगत वर्ष का आय व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया वह अपनी कार्यकारिणी को भंग किया तत्पश्चात नए अध्यक्ष का चयन सर्वसम्मति से सुमित बडजात्या को चुना गया।
नए अध्यक्ष ने अपनी नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमे महामंत्री सिद्धार्थ बडजात्या ,*कोषाध्यक्ष* पीयूष कासलीवाल और रविंद्र जैन
वरिष्ठ उपाध्यक्ष समुद्र बडजात्या, अभिनव बैनाडा, अरिहंत पाटनी, प्रेमचंद अग्रवाल , लोकेंद्र सोनी, अमित गंगवाल, विशाल गंगवाल, कमलेश श्रीमाल
उपाध्यक्ष शैलेश बडजात्या, जितेंद्र बडजात्या ,रौनक जैन सोनी , आशीष बडजात्या , शुभम बडजात्या ,अवि पाटनी , अक्षय बैनाडा ,अंशुल बडजात्या
सांस्कृतिक मंत्री सुशील बडजात्या, रोहित सोनी , मोहित बडजात्या , रोहित बडजात्या , निखिल सोनी ,अमित बैनाडा , अंकुर बडजात्या , सूचना प्रसारण मंत्री धर्मेश जैन डीडवाना ,अरिहंत बैनाडा
मंत्री अंकुर बैनाडा , अमन जैन , आकर्ष सोनी , यश पाटनी ,अंकित बड़जात्या , सुधांशु जैन ,अंकित बैनाडा
संयोजक वीरेंद्र सोनी ,पुनीत सोनी ,एलम बडजात्या , अनिल वेद , महेश सोनी ,प्रमोद बडजात्या , मुकेश सोनी, अमित पाटनी , महेंद्र बडजात्या
संरक्षक समिति: अजीत बडजात्या , अतुल बैनाडा, नेमीचंद सोनी , अनिल पाटनी , सुभाष सोनी ,प्रभाकर बडजात्या सुभाष श्रीमाल को बनाया गया।
अध्यक्ष सुमित बडजात्या ने बताया कि भाद्र पक्ष मास में दशलक्षण पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा । इसमें सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा एवं पदभार ग्रहण समारोह में महिलाओं को भी आमंत्रित किया जाएगा । अतं मे सभी का आभार व्यक्त किया जिसमें जैन युवा संघ के सभी सदस्य मौजूद रहे।