Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता
दौसा। विद्यालय प्रांगण में छतरी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया| भामाशाह राजेश मीना निचूनियां द्वारा विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों एवं आंगनबाड़ी के समस्त विद्यार्थियों हेतु कुल 150 छतरियों का वितरण किया गया।
भामाशाह राजेश मीना निचूनियां ने बताया कि विद्यार्थी भीगतें हुए विद्यालय आते जाते थे जिससे उनके बीमार होने का अंदेशा रहता था साथ ही विद्यालय आने-जाने के लिए बारिश के रुकने का इंतजार करना पड़ता था। अब सभी बच्चे बरसात में भी समय पर विद्यालय आ-जा सकेंगे छतरिया प्राप्त करके सभी विद्यार्थियों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे| इस अवसर पर भामाशाह राजेश मीना, पूर्व S.M.C.अध्यक्ष राम लाल मीना, प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार शर्मा, रघुनाथ मीना, नंदलाल मीना, आशुतोष शर्मा, रमेश चंद्र मीना, गोविंद सहाय मीना, राजेंद्र कुमार छीपा, दुर्गा शंकर स्वर्णकार, नवीन कुमार रेैगर, गणेश कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।
