ग्रामीण विकास सेवा समिति द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

 

Voice of pratap garh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता

दौसा। लालसोट ग्रामीण विकास सेवा समिति बगड़ी द्वारा छठवां प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समिति के सदस्य वनकेश मीना ने बताया कि आज के समारोह में कक्षा 10 और 12 में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को समिति प्रमाण पत्र,नकद राशि,मेंडल, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं में पावनी शर्मा , अक्षिता शर्मा ,सक्षम शर्मा,रसना मीना ,आशीष नावरिया , डॉ शिवचरण नावरिया AIIMS जोधपुर को (किड़नी प्रत्यारोपण हेतु) , कृष्ण कुमार मीना को (UPSC में कमांडेंट पद पर चयन हेतु ) के साथ ही राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड बगड़ी संस्था प्रधानों को भी सम्मानित किया गया। Gvss बगड़ी सेवा समिति शिक्षा को बढ़ावा देने और प्रचार प्रसार के लिए हमेशा तत्पर रहती है। समारोह के दौरान कजोड़ भगत,बत्तीलाल प्रिंसीपल, रामप्रसाद (जिला परिषद सदस्य) ,प्यारीलाल ,हीरालाल गुरु, मुकेशम मीना ,सुमित जैन, राहुल सैन, मुकेश नामा, रामहेत, प्रभूलाल, हनुमान हालण्या,आदि समिति के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।