Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह
प्रतापगढ़। जिले में राजकीय और निजी चिकित्सकों का ओपीडी बहिष्कार शांतिपूर्ण रहा इस बीच किसी भी गंभीर मरीज को दिक्कत नहीं आई। चिकित्सकों के ओपीडी बहिष्कार के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीवराज मीणा ने जिले की कमल संभाली और जिले में मरीजों के हित में वैकल्पिक व्यवस्था बनाते हुए स्थिति को संभाले रखा। सीएमएचओ ने बताया कि चिकित्सकों के ओपीडी बहिष्कार के दौरान जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी और आईपीडी, ओपीडी अधिक है, वहां वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मरीजों की जांच और उपचार के लिए प्रोफेशनली चिकित्सकों, यूटीवी पर कार्यरत चिकित्सकों और आयुष चिकित्सकों की सेवाएं ली गई तथा मरीजों को जांच और उपचार दिया गया इसके अलावा सभी संस्थाओं पर आईपीडी और इमरजेंसी सेवाएं दुरुस्त रही। जिले में किसी भी गंभीर मरीज को उपचार में कोई परेशानी नहीं आने दी गई। उन्होंने कहा कि चिकित्सा एक नोबेल जॉब है, गंभीर मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्हें उचित उचित उपचार समय पर दिया जाए।
सीएमएचओ ने संभाली कमान
सीएमएचओ ने कंट्रोल रूम में जाकर जिले में चिकित्सा व्यवस्थाओं पर कड़ी निगरानी रखी। साथ ही फील्ड में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभी बीसीएमओ भी अपने-अपने अपने अपने कार्य क्षेत्र में उचित व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए भ्रमण पर रहे।
डॉ जीवराज मीणा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
प्रतापगढ़।
