Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह
जयपुर। जेन सोशल ग्रुप महानगर एवं
चेस पेरेंट्स एसोसिएशन राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जैन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार दिनांक
26 अगस्त 2024 को प्रातः 9:00 बजे से महावीर पब्लिक स्कूल, सी स्कीम जयपुर में किया जाएगा।
यह प्रतियोगिता केवल जैन प्रतिभागी के लिए पूरी तरह से निशुल्क है।
इस प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन पोस्टर में लगे बारकोड या गूगल लिंक https://livechess.in/tournament/53
से भी कर सकते हैं ।
इस प्रतियोगिता की एंट्री दिनांक 23.8.2024 को रात्रि 11: 59 तक कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के विवादित मामले में अंतिम निर्णय का अधिकार इंटरनेशनल आर्बिटर
भगवती प्रसाद शर्मा को होगा ।
जिनेश कुमार जैन
टूर्नामेंट डायरेक्टर
9887977479
