दुकानदार से लूट की घटना में पुलिस ने 12 घण्टे में 4 अभुियक्तों को किया गिरफ्तार

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह 

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारीलाल मीणा तथा हेरंभ जोशी वृताधिकारी वृत प्रतापगढ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी थाना हथुनिया इन्द्रजीत परमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिनांक 21.08.2024 की रात्रि में राजपुरिया गांव में दुकानदार के साथ हुई लूट की घटना में पुलिस द्वारा 12 घण्टे से कम समय से 04 अभियुक्तों को डिटेन कर बापर्दा गिरफ्तार किया गया। थाना हथुनिया पर प्रकरण संख्या 76/2024 धारा 309 (6) बीएनएस में दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

घटना का विवरणः- थानाधिकारी थाना हथुनिया को गांव राजपुरिया में दुकानदार के साथ मारपीट कर पैसे लूटने की सूचना मिली। जिस पर थानाधिकारी मय टीम के मौके पर पहुंचे तथा घटना के बारे में जानकारी ली। जिसमें दुकानदार प्रवीण पिता छगनलाल ने बताया की मेरी राजपुरीया में हाइवे पर किराणा की दुकान है। शाम करीब 6 बजे दो मोटरसाईकिल पर चार व्यक्ति सवार होकर आये और जिसमें से दो व्यक्ति मोटरसाईकिल के पास ही रूक गये और दो मेरी दुकान की तरफ आये। उनमें से एक व्यक्ति ने आगे काउन्टर पर आकर मुझे धमकाया और दुकान में घुस गया तथा मेरे साथ मारपीट कर केश काउन्टर में रखे करीब 15000 रूपये लूट लिये। इत्यादि रिपोर्ट प्रार्थी द्वारा दी गयी।

जिस पर थानाधिकारी हथुनिया द्वारा मामलें को तत्काल संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को पकडने के लिये टीम का गठन किया गया। जिस पर तकनीकी साक्ष्यों की मदद से अभियुक्तों को 12 घंटे से भी कम समय में डिटेन कर बापर्दा गिरफ्तार किया गया। थाना हथुनिया पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। लूट के मामलें का खुलासा करने में थानाधिकारी थाना हथुनिया मय टीम तथा साईबर सैल प्रतागपढ की विशेष भूमिका रही। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम को ईनाम देने की घोषणा की गयी।