Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। अखण्ड भारत संकल्प साप्ताहिक दिवस के तहत अभ्ययपुर घाटा स्थित पचुंडल गांव में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में आचार्य पद्धति से हिमांशु जैन ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर भारत की भौगोलिक स्थिति पर चर्चा प्रारम्भ की।
नगर संपर्क लोकेश साहू ने बताया की किस प्रकार भारत की अखंडता को खंडित किया गया। वर्तमान समय में भी हिंदू धर्मांतरण, लव जिहाद जैसी समस्याओं से जूझ कर खंडित है। समाज में हीन भावना बढ़ती जा रही है जिससे देश विरोधी ताकते मजबूत होती जा रही है। संस्कारों की कमी के कारण आज युवाओं की परिवार से दूरियाँ बढ़ रही है, संयुक्त परिवार खत्म होकर एकल परिवार में सिकुड़ रहे हैं जिससे मानसिक अवसाद बढ़ रहा है। अखंड भारत के निमार्ण में परिवारों को संयुक्त होना आवश्यक है, अखंडता में ही एकता है।
तहसील सुरक्षा प्रमुख शिवप्रकाश ने बताया की आज का युवा नशे के दल-दल में फंसता जा रहा है जिससे नकरात्मक विचारो के अधीन होकर अपना भविष्य खतरे में डाल रहा है। इस अवसर पर दिवंगत पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की पुण्य तिथि पर भी श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। नवीन कार्यकारणी बनाते हुए पचुंडल ग्राम अध्यक्ष पद पर वीरेन्द्र सिंह को मनोनीत किया गया।
बैठक में मुकेश लोधा, प्रकाश मीणा, महावीर सिंह, भेरूसिंह, महावीर सिंह पंवार, महेन्द्र सिंह, ऋषिराज सिंह पंवार, कन्हैयालाल मीणा, बलवंतसिंह पंवार, सत्तु मीणा, भगतसिंह, शंकरसिंह, कालू सिंह, राधेश्याम मीणा, शिवराज सिंह पंवार, हरदयाल सिंह पंवार, गोपालदास वैष्णव, गोपाल सिंह, भंवरसिंह आदि ने भारत अखंड हो के नारे साथ भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लिया।
