राष्ट्रीय खेल दिवस के तहत 26-31 अगस्त तक खेल सप्ताह का आयोजन

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़। राजस्थान राज्य कीड़ा परिषद के आदेशानुसार देशभर में राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त ) के उपलक्ष में आम जनता की खेलों में भागीदारी बढ़ाने व देश में खेल व फिटनेस कलचर स्थापित करने के लिए खेल गतिविधियां/खेलों से जूडी हुई अन्य सुसंगत गतिविधियों का आयोजन दिनांक 26 अगस्त से 31 अगस्त 2024 तक व्यापक व ग्रासरूट लेवल तक किया जा रहा है।

जिला खेल अधिकारी ने बताया की 26 अगस्त को बैडमिन्टन, 27 अगस्त को रस्सा-कस्सी, 28 को टेनिस बॉल किकेट, 29 को हॉकी, 30 बॉस्केटबॉल तथा 31 अगस्त को प्लेंक चेलेन्ज खेल संघों व शिक्षा विभाग के सहयोग से इन्दिरा गांधी स्टेडियम पर आयोजित होगें एवं प्रतियोगिता के दोरान भाग लेने वाले खिलाडीयों को फिट इण्डिया की शपथ दिलायी जायेगी, फोटो व विडियों फिट इण्डिया पोर्टल पर अपलोड किये जायेगें। विजेता खिलाड़ीयों को पुरूस्कार दिया जायेगा।

इसी के तहत खेल सप्ताह 26 अगस्त से 31 अगस्त, 2024 तक कार्यक्रम के सफल व समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए दिनांक 23 अगस्त को अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अवा०) सुरेंद्र सिंह पुरोहित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, पुलिस निरीक्षक, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, स्काउड गाईड, नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारी, कॉलेज के प्रतिनिधि, अध्यक्ष क्रीड़ा भारती चित्तौड़गढ़, खेल संघों के पदाधिकारी, जिला खेल अधिकारी व प्रशिक्षक, उपस्थित रहे।

बैठक में राष्ट्रीय खेल दिवस के सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष द्वारा सभी विभागों से व सभी खेल संघों को कार्यक्रम व्यापक व बड़े स्तर पर आयोजित करने का निर्देश प्रदान किया। जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत के खेल मैदानों तक खिलाडीयों व आम लोगों को खेल सप्ताह से जोड़ने के लिए सम्बधित अधिकारीयों को निर्देश प्रदान किए। क्रीड़ा भारती के आहवान अनुसार प्रातः 7ः00 बजे प्रत्येक जिला मुख्यालय पर चैतन्य भारत दौड़ आयोजित होगी। यह दौड़ दो आयु वर्ग में (14 से 17 वर्ष तक व 17 वर्ष से अधिक) कराई जायेगी।