Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार
सावलियाजी. व्यवस्था का अवलोकन करते मंदिर एवं प्रशासन के अधिकारी।
चित्तौड़गढ़। सुविख्यात कृष्णधाम सांवलियाजी में आगामी 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व की तैयारी जोरों से की जा रही है। – इस क्रम में शनिवार को सांवलियाजी मंदिर मंडल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं – एडीएम प्रशासन चित्तौड़गढ़ राकेश कुमार के सानिध्य में – मंदिर प्रशासन एवं सरकारी अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों का अवलोकन किया एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जानकारी के अनुसार प्रशासन ने सर्वप्रथम भादसोड़ा रोड, चिकारड़ा रोड, आबरीमाता रोड एवं भदेसर रोड आदि मार्गों पर आवागमन एवं पार्किंग की व्यवस्था का अवलोकन किया। इसके बाद मुख्य मंदिर में प्रवेश एवं निकास के मार्ग, बैरिकेडिंग एवं वाटरप्रूफ छाया की व्यवस्था का निरीक्षण किया। अवलोकन के बाद मंदिर कार्यालय में बैठक आयोजित कर जन्माष्टमी के अवसर की समस्त व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसमें यातायात व सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान लगाना सुनिश्चित किया गया। सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए बुलाए जा रहे सभी विशेष जाप्तों का व्यवस्थित रूप से नियोजन करने के लिए दिशा निर्देश प्रदान किए गए। इसके साथ ही विद्युत, जल, आवास आदि व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई। इधर जन्माष्टमी पर्व के दृष्टिगत संपूर्ण कस्बे में विद्युत सज्जा के साथ ही सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
दर्शन के लिए लगने वाली कतारों के लिए वाटरप्रूफ शेड बनाते हुए।
यह हुए बैठक में शामिल
बैठक में एडीएम रावतभाटा विनोद मल्होत्रा, वरिष्ठ लेखा अधिकारी राबव शर्मा, भदेसर एसडीएम विजयेश कुमार पंड्या, तहसीलदार हेमेंद्र मीणा, मंडफिया थाना प्रभारी शीतल गुर्जर, मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी प्रथम घनश्याम जरवाल, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नंदकिशोर टेलर, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह, वरिष्ठ लिपिक रविंद्र पालीवाल सहित मंदिर मंडल के विभिन्न अनुभागों के प्रभारी एवं सानिवि, विद्युत राजस्व एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। इस बार जन्माष्टमी एवं जलझूलनी मेले के लिए रावतभाटा एडीएम विनोद मल्होत्रा को समग्र प्रभारी तथा तहसीलदार निर्वाचन हर्षित शर्मा को कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया।
जन्माष्टमी पर होंगे विविध आयोजन
जन्माष्टमी पर कृष्णधाम सांवलियाजी मंदिर में विविध आयोजन किए जाएंगे। जिसमें मुख्य कार्यक्रम रात्रि में 12 बजे भगवान का जन्मोत्सव होगा। इसके अलावा मुख्य मंदिर पर लगी लाइटिंग विशेष संयोजन के साथ चलाई जाएगी। मंदिर के बाहरी क्षेत्र में राधा कृष्ण की स्वचालित झांकियां लगाई जाएगी। इसके अलावा मीरा रंग मंच पर भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें लेहरु दास एवं आकृति मिश्रा के द्वारा कृष्ण भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। विभिन्न श्रद्धालुओं के मंडलों द्वारा भी भजन संध्या एवं आतिश बाजी के कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके अलावा जन्माष्टमी दिन में पिपलोदा के अखाड़ा कलाकारों द्वारा व्यायाम शाला का प्रदर्शन एवं मटकी फोड़ लीला आयोजन किया जाएगा।
