Voice of Pratapgarh News ✍️ मुकेश टांक
प्रतापगढ़। जिले में वसीठा धोबी समाज की एक आवश्यक बैठक शनिवार को वसीठा धोबी समाज जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र टांक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी 5 सितंबर को भादवी बीज के अवसर पर गादी माता की शोभायात्रा निकाली जाने का निर्णय लिया गया साथ ही ढोल नगाड़ों, बैंड बाजों, घुड़सवारी, झांकी सज्जा, निमंत्रण पत्र, महाप्रसादी आदि की रूपरेखा तय कर समाज के अलग अलग लोगों को जिम्मेदारियां सौपकर शोभायात्रा को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में धोबी समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
