लालसोट व्यापार महासंघ की जनरल मीटिंग का होगा आज आयोजन

 

Voice of pratapgarh news✍️ महेश कुमार गुप्ता

दौसा। लालसोट व्यापार महासंघ की जनरल मीटिंग का आयोजन आज सांय 6:30 बजे लालसोट संस्कृत कॉलेज थाने के सामने आयोजित की जाएगी ,यह जानकारी विनोद गोयल के द्वारा दी गई है उन्होंने बताया कि सभी व्यापारियों को मीटिंग में आना अनिवार्य है, व्यापार महासंघ की ये जनरल मीटिंग विशेष रूप से व्यापार महासंघ के पुनर्गठन एवं व्यापारी एकता के लिए की आयोजित की जाएगी।