सूने मकान से लाखों के जेवरात चोरी

Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता

दौसा। उपखंड लालसोट शहर के जमात चौराहा क्षेत्र का है,मामला
सीबीईओ कार्यालय में नियुक्त आरपी अभिनंदन त्रिवेदी के मकान में हुर्ई चोरी
रात्रि 12.30 बजे जयपुर से लौटा था परिवार
गेट का टूटा हुआ मिला ताला
मकान के अंदर सभी कमरों में बिखरे मिले सामान
वहां मौजूद करीब 8 से 10 लाख के जेवरात मिले गायब
सूचना पर लालसोट पुलिस भी पहुंची मौके पर
घटना का लिया जायजा।