Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र
सिरोही। आबूरोड आज आंवली गांव पंचायत मुदरला जी बी एच जरलरल एवं कैंसर हौस्पिटल उदयपुर सयुक्क्त तत्वावधान में नि.शुल्क स्वास्थ्य जांच व परामर्श शिविर सामुदायिक भवन आंवली ग्राम पंचायत मुदरला, आबुरौड में लगाया। जिसमें डॉ मदुल पुरोहित व नरज वर्मा ने सेवाएं प्रदान करी सभी ग्राम पंचायत मुदरला के निवासीयौ ने कैम्प में ग्रामीण ने बडचड कर आयें मेडिकल शिविर का लाभ उठाया 150लोग आये 25 लोगो को ईलाज के लिए उदयपुर रेफर किया मुदरला पंचायत सरपंच भारमा राम उप सरपंच काला राम वार्ड पंच भरत सिंह इन्द्र सिंह गोविंद सिंह हडमंत सिह नरेन्द्र सिंह नारायण सिंह भाटी समाज सेवी आंवली हौस्पिटल प्रतिनिधि नरेन्द्र सिंह कच्छावा।
