एडवोकेट सुनील कुमार बने राजस्थान प्रदेश इंडियन यूथ कांग्रेस आउटरिच सेल के वाइस चेयरमैन

Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र

सिरोही। आबू रोड के स्थानिक व कांग्रेसी विचारधारक एडवोकेट सुनील कुमार को इंडियन यूथ कांग्रेस आउटरिच सेल का राजस्थान प्रदेश वाइस चेयरमैन पद पर मनोनीत किया गया है। इंडियन यूथ कांग्रेस आउटरीच सेल के इंचार्ज मोहम्मद आसम अली ने राष्ट्रीय आउटरिच के अध्यक्ष MLA ओमान चांडी के मार्गदर्शन से आबूरोड के स्थानिक कांग्रेसी विचारधारक एडवोकेट सुनील कुमार को राजस्थान इंडियन यूथ कांग्रेस आउटरीच सेल के वाइस चेयरमैन पद पर मनोनीत किया है आज इनकी नियुक्ति को लेकर आबूरोड शहर के सरगरा समाज व जिले भर के समाज बंधुओ में खुशी का माहौल देखने मिला था। साथी एडवोकेट सुनील कुमार के मित्र एवं कांग्रेसी विचारधारा के लोगों ने उनको शुभकामनाएं दी और आउटरीच टीम द्वारा उन्हें मिले पद के लिए शुभकामनाएं देकर आशा व्यक्त की थी की आप इस पद पर रहते हुए कांग्रेस को और मजबूती देंगे वह यूथ को कांग्रेस के विचारों से जोड़ कर कांग्रेस पार्टी को और इंडियन यूथ कांग्रेस आउटरिच सेल को मजबूत करने का कार्य करेंगे।

Recent Posts