कपासन में सन्तोषी माता मन्दिर में हुई चोरी के मामले का खुलासा ,एक आरोपी गिरफ्तार ,चोरी किया गया सम्पूर्ण माल बरामद

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार 

गिरफतार अभियुक्त उच्च दर्जे का बदमाश होकर पूर्व मे मर्डर, चोरी, नकबजनी एवं मारपीट के मुकदमों गिरफतार हो चुका है।

चित्तौड़गढ़। कपासन थाना पुलिस ने कस्बे में संतोषी माता मंदिर मे हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।चोरी किया गया सम्पूर्ण माल चांदी के तीन छतर, हार व एक मुकुट, एक सोने की नथ बरामद की है । आरोपी पूर्व में हत्या,चोरी, नकबजनी, के मुकदमों में गिरफ्तार हो चुका है ।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में हुई नकबजनी व चोरियों के विरूद्ध कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले के समस्त पुलिस अधिकारीयों को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में पर्वतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौडगढ एवं अनिल सारण पुलिस उप अधीक्षक वृत कपासन जिला चित्तौड़गढ़ के सुपरविजन में रतन सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना कपासन से टीम गठित की गई।

घटना का विवरण

दिनांक 27 अगस्त 2024 को प्रार्थी प्रवीण व्यास पिता मांगी लाल जी बारेगामा निवासी ब्रह्मपुरी मोहल्ला कपासन ने एक रिपोर्ट थाना कपासन पर पेश की कि जन्माष्टमी के दिन शाम के समय प्रसाद वितरण करने के बाद सन्तोषी माता के मन्दिर के गेट लगा कर ताला गया था रात्रि करीब 1.30 बजे के आस पास सन्तोषी माता के मन्दिर का ताला तोडकर कोई अज्ञात व्यक्ति सन्तोषी माता की मूर्ति के चांदी तीन छतर, हार व एक मुकुट व एक सोने की नथ चोरी कर ले गया है।

उक्त रिपोर्ट पर पुलिस थाना कपासन पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।

उक्त वारदात को ट्रेस करने के लिए थानाधिकारी कपासन रतनसिह ने टीम का गठन किया। गठीत टीम द्वारा तकनीकी व सीसीटीवी फुटेज से अनुसंधान करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले रतन लाल उफ पीरू लाल पिता चन्नी लाल कालबेलिया से पूछताछ कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया हैं उक्त घटना मे चोरी किया गया माल माता के गहने, छतर, मुकुट, हार व सोने की नथ अभियुक्त के घर से बरामद किया गया। विस्तृत अनुसंधान जारी है।

अभियुक्त रतन लाल उर्फ पीरू लाल द्वारा वर्ष 2019 मे गांव रूपा खेडी थाना कपासन मे रात्रि मे अपने घर मे सोई हुइ महिला के साथ मारपीट कर लूट व मर्डर किया था जिसमे अभियुक्त गिरफतार होकर जैल गया था लगातार पांच साल तक जैल मे रहा था और एक महिने पहले ही अभियुक्त रतन जैल से जमानत होकर बाहर आया था और आते ही वापस सन्तोषी माता के मन्दिर में चोरी की
वारदात को अंजाम दे दिया।

गिरफ्तार आरोपी :-
1. रतन लाल उर्फ पीरू लाल पिता चुन्नी लाल जाति कालबेलिया उम्र 30 साल निवासी गाडोलिया बस्ती केसर खेडी थाना कपासन जिला चित्तौडगढ।

उक्त कार्यवाही में टीम के निम्न सदस्यों का योगदान रहा।
पुलिस टीम:-
रतन सिह पु.नि. ,लादुलाल उप निरीक्षक ,चैना राम कानि ,जितेन्द्र कानि , वेदप्रकाश कानि
इस कार्यवाही मे थाना कपासन के कानि चैनाराम व कानि जितेन्द्र कुमार की विशेष भूमिका रही।