Voice of pratapgarh news✍️ महेश कुमार गुप्ता
राज्यपाल अवार्ड प्राप्त कर स्काउट गाइड लालसोट का नाम रोशन करेंगे
दौसा।अंबेडकर भवन में चल रहे राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर में नगर परिषद सभापति पिंकी चतुर्वेदी ने कैंप फायर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर अभिभूत होकर कहा की वाकई स्काउटिंग बालक बालिकाओं को पर्याप्त अवसर उपलब्ध करवाकर सुयोग्य नागरिक बनाती है । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुई नगर परिषद सभापति के साथ समाजसेवी सोनू बिनोरी, शिक्षक संघ पूर्व जिला अध्यक्ष परीक्षित शर्मा रहे । इसी प्रकार प्रातः कालीन सत्र में राहुल खंडेलवाल ने झंडा रोहण कर शिविर का शुभारंभ किया, राहुल खंडेलवाल ने स्काउट गाइड को सीखने के सिद्धांतो के बारे में विस्तार से बताया, इसी प्रकार दोपहर के सत्र में बिनोरी प्रधानाचार्य हरी शंकर रैगर ने
संबोधित किया ।
शिविर में बीपी 6, खेल, 10 किलो मीटर की पैदल हाइक की गई ।
शिविर में 61 ने स्काउट भाग ले रहे है, जिन्हें लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होनेकर राज्यपाल सम्मानित करेंगे । शिविर में ज्योति शर्मा, सुनीता कुमारी, गौरव गोयल, बलराम मीना, पीटीआई राजेश कसवा, विजेंद्र माली ने विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया ।
सुविधा प्रदाता के रूप में ये रहे
शिविर में रोवर हर्ष शर्मा, हेमंत मेंहदवारिया, मनीष जांगिड़, शिवांश जांगिड़, अभिषेक प्रजापत, स्काउट निश्चल शर्मा, आदित्य शर्मा सुविधा प्रदाता के रूप से सेवाएं दे रहे ।
