ढोलावास माध्या ढाणी से नेहड़ी जसवंतपुरा भेरूजी महाराज की 15वीं पैदल ध्वजा यात्रा हुई रवाना

 

Voice of pratapgarh news✍️ महेश कुमार गुप्ता

दौसा। राहुवास तहसील क्षेत्र के ढोलावास ग्राम की माध्या ढाणी से भेरूजी महाराज की 15वीं विशाल पदयात्रा पूजा अर्चना के साथ रवाना हुई पदयात्रा को ग्राम पंचायत ढोलावास सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की यात्रा में महिला पुरूषों सहित बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर बाबू पटेल, प्रहलाद मीणा अध्यक्ष ग्राम सेवा सहकारी समिति ढोलावास रामप्रसाद, जयराम,पृथ्वीराज मादया, उपाध्यक्ष ग्राम सेवा सहकारी समिति डूंगरपुर भोमाराम, मुरारी,रेवड,मोहन, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।