विकास गुप्ता की पुण्य स्मृति पर निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर हुआ आयोजित

 

Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता

दौसा। लालसोट के खंडेलवाल धर्मशाला में निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया गया।।
शिविर में जांच के लिए 193 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया और जिसमे 71 मरीज को लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन के लिए जयपुर भेजा गया। शिविर में शिविर के संयोजक बाबूलाल गुप्ता, पूर्व चैयरमैन प्रेमप्रकाश चौधरी, दिनेश मिश्र, गोविन्द चौधरी, अनिल बुर्जा, नंदकुमार पं पांखला, पुरषोत्तम जोशी, अशोक चौधरी ऐडवोकेट, राजेश वेद, मोहनलाल सोंखिया, विशाल भीवाल, जीतू बड़ाया, महेश चौधरी समेत काफी लोग उपस्थित रहे्।