शहीद नखत सिंह भाटी शहीद दिवस शांतिकुंज में मनाया

Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र

सिरोही। आबूरोड मे राजपूत युवा संगठन द्वारा शहर के शांतिकुंज पार्क मे वीर शहीद नखत सिंह भाटी के अरुणाचल प्रदेश मे मां भारती की सेवा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजली अर्पित कि गई।
राजस्थान के बाड़मेर जिले के गाँव हरसानी निवासी नखत सिंह भाटी अरुणाचल प्रदेश मे ऑपरेशन अलर्ट के दौरान शहीद हुए। भारत माँ के सच्चे सपूत कि शहादत पर हर देश वासी को गर्व है। राजपूत युवा संगठन द्वारा शहर के शांतिकुंज पार्क मे शोक सभा आयोजित कर शहीद नखत सिंह भाटी अमर रहे, जब तक सूरज चाँद रहेगा, वीर शहीद नखत सिंह भाटी का नाम रहेगा के उद्घोष लगाते हुए दो मिनट का मौन रख शहीद को श्रद्धांजलि दी गई।