Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता
दौसा। एक्टर और डायरेक्टर रमेश गुणावत और रामवीर साहिल को पिछली बार सुपर हिट फिल्म दंगल में एक साथ देखा गया था। इस फिल्म ने राजस्थान में खूब धमाल मचाया था। यही सपर हिट जोड़ी फिल्म करवाचौथ में भी नजर आयेगी। यह फिल्म करवाचौथ 13 सितंबर को रिलीज होगी।
फिल्म करवाचौथ के प्रमोशन के लिए फिल्म के एक्टर रमेश गुणावत, और अभिनेता रामवीर चौधरी तथा फिल्म प्रोड्यूसर सीताराम कुमावत दौसा शहर में आये।
राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम द्वारा राजस्थानी फिल्म करवाचौथ के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री ने फिल्म करवाचौथ के पोस्टर का विमोचन करते हुए कहा कि राजस्थानी संस्कृति एवं परंपराओं के विस्तार के लिए राजस्थानी फिल्मों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। फिल्मों के माध्यम से सामाजिक ताने-बाने को व्यवस्थित किया जा सकता है। कला और संस्कृति का संगम जीवन को उत्साह और उमंग से भर देता है। आज मुझे राजस्थानी फिल्म करवाचौथ के पोस्टर का विमोचन करने का ऑप्शन मिला है। फिल्म के प्रोड्यूसर सीताराम कुमावत, फिल्म के एक्टर रमेश गुणावत और फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाने वाले दौसा जिले के एक्टर रामवीर साहिल को बधाई देता हूं। मुझे खुशी है कि राजस्थानी फिल्में भी हिंदी फिल्मों की तरह बड़े स्तर पर बनाई जा रही है। मुझे उम्मीद है भविष्य में राजस्थानी फिल्में भी कला के क्षेत्र में अपनी नई पहचान स्थापित करेंगी। इस फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग करने वाली अभिनेत्री रितु कांवट हीरोइन के रूप में नजर आएंगी। राम मीणा ने भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने माला एवं दुपट्टा पहनाकर फिल्म एक्टर्स का जोरदार स्वागत किया।
फिल्म अभिनेता रामवीर साहिल ने बताया कि करवाचौथ फिल्म एक्शन, रोमांस और सस्पेंस से भरपूर है। इस फिल्म में नारी की सामाजिक भूमिका को मुख्य रूप से प्रदर्शित किया गया है। यह फिल्म 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है। इस फिल्म का निर्देशन रमेश गुणावत ने किया है। यह एक पारिवारिक फिल्म है जिसे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। बहुत दिनों से राजस्थानी दर्शकों को इस फिल्म का इंतजार था जो 13 सितंबर को फिल्म को देखने का सपना पूरा होने वाला है। इस फिल्म के गाने बहुत ही बेहतरीन है।
इस अवसर पर कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष भगवान सहाय वर्मा, एस टी एस सी मोर्चा के प्रदेश मंत्री महेंद्र चांदा, एडवोकेट महावीर डोई, पार्षद इंद्र कुमार मीणा, लायंस क्लब के प्रांतीय अध्यक्ष मनोहर लाल गुप्ता, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अमर सिंह कसाना, पूर्व चेयरमैन सुरेश घोसी, समाजसेवी डॉ शिवदयाल शर्मा, लायंस क्लब के सचिव सुशील शर्मा, कलमकार महेश बालाहेडी, शिक्षाविद महेश कुमार, शर्मा रामबाबू शर्मा, मिमिक्री आर्टिस्ट अशोक खेड़ला, कवि एवं साहित्यकार कृष्ण कुमार सैनी, हेमंत शर्मा, समाजसेवी एवं भाजपा नेता रामविलास गुर्जर आदि लोग भी उपस्थित रहे।
