जैन मुनि श्री सुधींद्रसागर का केश लोचन का कार्यक्रम हुआ संपन्न 

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार 

डुंगरपुर। गेंजी श्री दिगंबर जैन मंदिर में आज मुनि श्री सुधींद्रसागर गुरुदेव का केश लोचन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।समाज सेवी संभागीय सामाजिक कार्यकर्ता अनिल जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में कैसे लोचन करवाने पधार ने का लाभ प्रमिला देवी महेश कुमार देवचंद एवं शास्त्र भेंट निर्मला देवी भंवर लाल देवचंद एवं महा आरती का लाभ सविता देवी जयंतीलाल लीलाचंद परिवार को मिला मुनि श्री सुधींद्र सागर एवं अकम्पनसागर  गुरुदेव के मंगल आशीर्वाद एवं तपस्वी महेंद्र के 32 उपवास के तप का बहुमन कर इनकी चर्यया का तप वंदना ओर मयंक द्वारा मंगलाचरण स्तुति कर सभी समाज जन् माता बहने हर्षोल्लासके साथ भाग लिया कार्यक्रम का संचालन भवरलाल जैन ने किया सभी जैन बंधुओ ने भाग लिया। अनिल कुमार ने यह जानकारी दी राजेंद्र अजबलाल द्वारा आभार व्यक्त किया गया।