Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र
सिरोही। माउंट आबू उपखंड अधिकारी गौरव रविंद्र सालुंखे पालिका आयुक्त शिवपाल सिंह राजपुरोहित एवं अधर देवी मंदिर के पुजारी भरत रावल ने की शुरुआत आने वाले पर्यटकों को दी जाएगी आज से कपड़े की थैली दी जाएगी। कपड़े की थैली का उपयोग कर माउंट आबू के पर्यावरण को बचाने का संदेश नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य, देवेंद्र ज्ञानी, देवीलाल बामनिया, अलका कालमा, विमल आदिवाल ,मणि जोशी राजकिशोर शर्मा प्रवीण राजपुरोहित समेत जनप्रतिनिधि एवं कार्मिक रहे मौजूद। यूं तो प्रदेश का सबसे ऊंचा शहर माउंट आबू किसी पहचान का मोहताज नहीं है क्योंकि यह शहर अरावली की सबसे ऊंची चोटी पर स्थित है और यहां का पर्यावरण आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है जिसकी वजह से लाखों की संख्या में प्रति वर्ष सैलानी आते हैं और सैलानियों के मूवमेंट की वजह से कहीं ना कहीं प्लास्टिक के उपयोग की संभावनाएं भी बढ़ जाती है। इसको लेकर के जहां पूरे देश में कहीं ना कहीं नित्य नए कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाता है तो उससे हटकर आज माउंट आबू में जन सहयोग के माध्यम से कपड़े की थैली बनाकर आने वाले पर्यटकों को दी जा रही है जिससे एक संदेश दिया जा सके कि माउंट आबू को हमें बचाना है और इसकी खूबसूरती को कैसे और अच्छा किया जाए इसको लेकर के नए प्रयास करने होंगे इसी कड़ी में आज माउंट आबू उपखंड अधिकारी गौरव रविंद्र सालुखे की मौजूदगी में आज इन कपड़े की थैलियां का विमोचन एवं वितरण किया गया।
नगर पालिका मंडल आबू पर्वत द्वारा 1000 कपड़े की थैलिया, एवं आधार देवी माता मंदिर के द्वारा 5000 थैलिया दी गई।
