Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह
प्रतापगढ़। दिनांक 3- 9- 24 को ब्रह सभा के संरक्षक ओमप्रकाश ओझा के निर्देशानुसार ब्रहसभा संस्थान की एक बैठक सदर बाजार धान मंडी ब्रह्म सभा भवन में रखी गई । जिसमे प. हरि शुक्ला के मुख्य अतिथि एवं सुनील मेहता ब्रह्म सभा के अध्यक्ष की अध्यक्षता में एवं महिला प्रकोष्ठ की जिला महिला अध्यक्ष प्रीति जोशी के सानिध्य में गणेश उत्सव कार्यक्रम को लेकर एक बैठक आयोजित की गई ।इसमें सर्वसम्मति से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश उत्सव कार्यक्रम दिनांक 7 सितंबर से मनाया जाएगा 7 सितंबर शनिवार को 1:00 बजे श्री गणपति की स्थापना होगी, वेद घोष का उच्चारण होगा तथा पंडित हरि शुक्ला, मोहनलाल त्रिवेदी, पुरुषोत्तम भट्ट के सानिध्य में गणपति स्थापना का कार्यक्रम होगा। दिनाक 8 सितंबर रविवार को रात्रि 8:30 बजे संत प्रवचन एवं भजन संध्या का कार्यक्रम महिला मंडल द्वारा आयोजित होगा साथ ही दिनांक 9 सितंबर 2024 को काव्य गोष्ठी का आयोजन संयोजक हरीश व्यास के सानिध्य में एवं गिरजा शंकर शर्मा के संयोजन में काव्य गोष्ठी का आयोजन होगा दिनांक 10 सितंबर 2024 को सुंदरकांड का पाठ आयोजित होगा। इस आयोजन के संयोजक विपिन जोशी एवं आशीष चतुर्वेदी रहेंगे। दिनांक 11.9.2024 को गणेश उत्सव कार्यक्रम के समापन शाम को 6:00 बजे से 7:00 बजे भगवान गणेश की आरती कर समापन समारोह रखा जाएगा इस प्रकार यह कार्यक्रम निर्धारित किए गए। आज के कार्यक्रम में ब्रह्मसभा संस्थान के सभी पदाधिकारी एवं मातृशक्ति उपस्थित हुए। महेश कुमार शर्मा, पूनम चंद शर्मा , नरेंद्र कुमार शर्मा, संदीप शर्मा, विपिन जोशी, विकास व्यास, मिलन शर्मा, प्रखर नागर महिला अध्यक्ष प्रीती जोशी, ज्योति शर्मा, मनीष जोशी, सरिता नागर, संगीता शर्मा, अशोक खंडेलवाल, हरीश व्यास, एवं अन्य काई ब्राह्मण पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे साथ ही इस वर्ष जिनकी अचानक मृत्यु हो गई। पंडित नंदकिशोर त्रिवेदी एवं कमलेश नागर एवं अतुल शर्मा और अन्य कितने ब्रह्म बंधु जिनका अचानक स्वर्गवास हो गया उन्हें 2 मिनट की मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित कर पुष्पांजलि समर्पित की गई और उनकी आत्मा को शांति के लिए मौन वाचन पाठ कर भगवान से दिवंगत आत्मा को मोक्ष हेतु प्रार्थना की गई यह जानकारी ब्रह सभा संस्थान के सचिव गिरजा शंकर शर्मा ने संवाददाता को दी। समापन के दिन जिन छात्र-छात्राओं को 85 प्रतिशत या अधिक अंक आए हैं उनको सम्मानित किया जाएगा।
