आदेश्वर महादेव पर बिल्व पत्र रुद्रा अभिषेक आयोजन हुआ

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ विरेन्द्र टेलर 

आदेश्वर महादेव पर बिल्व पत्र रुद्रा अभिषेक आयोजन हुआ

प्रतापगढ़। सावन माह के पूर्णाहूति पर आदेश्वर महादेव भक्त मंडल पीपलखूंट द्वारा मंगलवार दिनांक 3 सितंबर 2024 को आदेश्वर महादेव मंदिर पर बिल्व पत्र अभिषेक द्वारा पूर्णाहूती आयोजन किया जा गया हे जिसमे प्रातः 8 से बिल्व पत्र महा अभिषेक शुरू किया गया।
एवम सांयकाल 5 बजे महा आरती एवम प्रसाद वितरण के साथ समापन किया गया।जिसमे क्षेत्र के सभी शिव भक्त मौजूद रहे।