Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र
सिरोही। माउंट आबू यह लगभग 1 घंटा पूर्व चाचा म्यूजियम सर्किल पर टू व्हीलर टैक्सी संचालक के कर्मचारियों द्वारा कपल के द्वारा टू व्हीलर जमा करने आने पर एक्टिवा टू व्हीलर को चेक किए जाने पर यह पाया गया कि वह गिर कर आया था और उसमें हल्का सा डेंट लग गया था जिसके ₹2000 नगद भी वह देने को तैयार था उसने कहा ऑनलाइन कर देता हूं अब आप मेरा ड्राइविंग लाइसेंस
दे दो लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस कपल को नहीं दिया तब उन्होंने कहा आप मेरे साथ बहुत ही गलत कर रहे हो मैं आपके खिलाफ पुलिस कंप्लेंट भी कर सकता हूं तो वह टैक्सी वाले ने बोला कर दे कंप्लेंट तेरे जो करना है जहां जाना है वहां चला जा मेरा कोई कुछ भी बिगड़ नहीं सकता और उस
नव विवाहित कपल के द्वारा उन्हें अनूनय विनय करने के बाद भी उक्त कर्मचारी गुस्से में आ गया और रुपए ₹2000 लेने के लिए उसके साथ झगड़ा फसाद करने पर उतारू हो गया और देखते ही देखते उक्त कर्मचारी उनके साथ लात घुसो के साथ और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा जिसके फल स्वरुप महिला एक तरफ धकेलते हुए साइड में जाकर पड़ी और उसे व्यक्ति ने उसे कर्मचारियों ने उसे आदमी को बुरी तरह से मारा और पछाड़ पछाड़ कर मारा और उसके बाद में उन्हें कई साथी कपल जिनके साथ दो बच्चे भी थे एक्टिवा पर वह आए और उन्होंने भी कहा कि हम आपको दे रहे हैं किंतु वहां पर उनके ही सहयोगी अन्य अन्य दो पहिया वाहनों के कर्मचारी भी उनके ऊपर मारामारी करने पर उतारू हो गए और उन्होंने उसे कपल के साथ भी मारामारी करी जिसके कारण उनका एक बार सामान भी गिर गया महिलाएं दोनों की दोनों अनुनय विनय कर रही थी भैया हो गया जो हो गया हम आपको रुपए दे रहे हैं प्लीज इस मैटर को यहीं समाप्त करो लेकिन वह नहीं माने और उन्होंने खूब उनको मारा लगभग या घटनाक्रम पौने घंटे तक चलता रहा मारामारी का उनके साथ में और वहां पर नागरिक लोग उन्हें मुक दर्शक की तरह देखते रहे और कुछ अन्य व्यक्ति तो उनके साथ में ही मारामारी और गाली गलौज करने लग गए तो वह दोनों कपल डर गए उक्त घटनाक्रम चाचा म्यूजियम सर्किल पर चाचा म्यूजियम दरवाजे की रेलिंग के पास हुआ है जबकि वहां पर सीसीटीवी कैमरास वगैरह सब कुछ लगे हुए हैं उनमें भी सब कुछ रिकॉर्ड हो चुका है।
तत्पश्चात पुलिस वहां आई और उन्होंने पूछा क्या हुआ था उससे पूर्व ही सारे के सारे कर्मचारी दोपहिया संचालकों के वहां से नौ दो ग्यारह हो गए अलग-अलग सभी जगह पर भाग कर छुप गए और अन्य जो व्यक्ति उनके साथ में नेता बन के उनका सहयोग कर रहे थे वह भी वहां से सटक गए, मौके पर पुलिस कर्मियों द्वारा पूछताछ की गई किंतु कोई उन्हें सही जवाब नहीं दे रहा था उसके पश्चात उन्होंने उसे टू व्हीलर एक्टिवा का पता किया कि यही एक्टिव थी और वह उसे अपने कब्जे में लेकर पुलिस थाने लेकर निकल गए और उन्होंने ही कहा कि वह कपल हमें आगे मिल चुके हैं दोनों के दोनों और इसके साथ पूर्व में मारपीट की गई थी वह भी हमें रास्ते में मिला है जब हम यहां मौके पर आ रहे थे।
साथियों आज के घटनाक्रम को देखते हुए मैं आपसे एक प्रश्न करता हूं आज जो भी हुआ क्या वह सही और न्याय संगत था क्या इससे हमारे राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में आने वाले पर्यटकों को पर क्या इसका विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा क्या इससे हमारे व्यवसाय पर प्रभाव नहीं पड़ेगा क्या इससे हमारे आने वाले सीजन जब देखते हैं देख रहे हैं दीपावली और 31st पर इतने सारे पर्यटक आते हैं क्या आज की उक्त घटना के बाद जो यह वीडियो है वह गुजरात में शेयर नहीं होंगे और 90% गूजराती पर्यटक माउंट आबू घूमने आते हैं इसमें कोई दो राय या कोई छुपी हुई बात नहीं है
और पूर्व में भी कई वर्षों से टू व्हीलर टैक्सी संचालकों द्वारा इस प्रकार का दुर्व्यवहार पर्यटन को द्वारा किया जाता गया है क्या आज हम सभी आबू के नागरिक आज की इस घटना के संदर्भ में किसी भी प्रकार से अपना गुस्सा जाहिर नहीं कर सकते हैं या स्थानीय प्रशासन को उक्त घटना के विषय में सूचना या फिर स्थानीय प्रशासन पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर किसी प्रकार का विचार विमर्श नहीं कर सकते हैं ताकि इस प्रकार का दो पहिया वाहन संचालकों में उनके कर्मचारियों द्वारा पर्यटकों साथ किया जा रहे दूर व्यवहार को रोका जा सके और उक्त टू व्हीलर टैक्सी बाइकों को पूर्ण रूप से बंद करवाया जा सके।
