Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र
आबूरोड। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किवरली में शिक्षक दिवस पर सेवानिवृत्ति शिक्षकों का सम्मान किया गया गांव के 33 शिक्षकों का प्रशस्ति पत्र व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया विद्यालय में आज का शिक्षण कार्य छात्रों पर छात्राओं द्वारा शिक्षक व शिक्षिका की भूमिका निभाकर शिक्षण कार्य करवाया गया इस अवसर पर P E E O एवं प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह देवड़ा महात्मा गांधी विद्यालय के प्रधानाचार्य हीरालाल पुरोहित सेवानिवृत्ति C B O भोपाल राम पुरोहित भबूतमल बामनिया सहित सेवा निवृत कर्मचारी उपस्थित थे रामाशंकर पुरोहत ईश्वर सिंह देवड़ा वक्ताराम पुरोहित ने भी छात्रों को संबोधित किया नारायण लाल खटीक ने कहा कि छात्रों को जीवन में हार नहीं माननी चाहिए अब्दुल कलाम की तरह कार्य करना चाहिए कहीं पर भी नौकरी नहीं लगे तो निराश होने की जरूरत नहीं है। खटीक ने आगे अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए कहां की वे एक बार साक्षात्कार देने के लिए हरिद्वार गए उनके पास में पैसे नहीं थे अपनी बहन के गहने बेचकर के रेलवे का टिकट लिया और हरिद्वार पहुंचे लेकिन साक्षात्कार में उनको फेल कर दिया वह वै निराश होकर गंगा किनारे आकर बैठे गये थे और सोच रहे थे कि क्यों नहीं मां गंगा में डूब के अपनी जीवन लीला समाप्त कर लूं लेकिन वहां एक महात्मा ने देखा कि बच्चा बहुत दुखी है और निराशा में है और शायद गंगा में चलांग लगाना चाहता है तो महात्मा जी ने कहा कि बेटा तेरा जन्म नौकरी के लिए नहीं हुआ है तुझे तो बहुत बड़ा आदमी बनना है और बाद में वह मिसाइल मैन बने और विश्व में डंका बजाया मंच का संचालन विकास राजपुरोहित ने किया इस अवसर पर आईसीसी के शाखा प्रबंधक विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
