गणेश महोत्सव पर शहर की मुख्य समस्याओं के निस्तारण करने को लेकर उपखंड कार्यालय पर ज्ञापन दिया

Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र

आबूरोड़। शहर में गणेश उत्सव कार्यक्रम रखा गया है दिनांक 7/ 9 /2024 को शहर के आजाद मैदान में गणपति  की मूर्ति स्थापित की जाएगी दिनांक 11/ 9 /2024 को गणपति विसर्जन किया जाएगा। 100 से 125 मूर्तियां फिट बड़ी छोटी गणपति की मूर्तियां शहर के आजाद मैदान से विष्णु धर्मशाला होते हुए गांधी पार्क होते हुए जगदीश चौराहा सिंधी कॉलोनी शांतिनाथ गेस्ट हाउस से होते हुए हरियाणा चौराहे तक हरियाणा चौराहे से मुख्य बाजार होते हुए कैलाश मेडिकल से होते हुए मुख्य मार्ग अंबाजी मंदिर से मामा धनी मंदिर तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। मूर्तियां बड़ी होने से शहर के जिन मार्गो से होकर शोभायात्रा निकलेगी सभी रास्तों पर जहां जहां भी खडड़े हैं उनको भराव डालकर भरा जाए जिससे कि आवागमन में परेशानी नहीं हो इन सभी मार्गों पर नगर पालिका प्रशासन को आदेश प्रदान कर सफाई व्यवस्था कराई जाए एवं हिंदुओं के धार्मिक पर्व पर इस मूलभूत सुविधाओं का निवारण किया जाए। इस अवसर उमेश छंगाणी गणेश महोत्सव समिति उपाध्यक्ष आजाद मैदान नरेंद्र अग्रवाल सुरेंद्र सिंह कच्छावा शिवसेना प्रमुख लालाराम खारवाल नरेश लोधी शैलेश ओरिया आदि उपस्थित है।