Voice of Pratapgarh News ✍️विरेन्द्र टेलर
प्रतापगढ़। महिला एवं बाल विकास विभाग पीपलखूंट व आईपी ग्लोबल एवं सृष्टि सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में पोषण माह मनाया गया जिसमें ग्राम पंचायत कैलामेला की सभी केन्द्रों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका,आशा ने पोषण माह मनाया जिसमें पीपलखूंट विकास अधिकारी- मनोज दोसी सीडीपीओ कौशल्या सोलंकी महिला पर्यवेक्षक सुकणा मईडा सृष्टि सेवा समिति के पोषण चैंपियन-कालुराम पाण्डोर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता -सुनिता देवी, रामी देवी, कुन्दन देवी,जमना एवं राजीविका टीम की भागीदारी रही।
सीडीपीओ पीपलखूंट ने पोषण माह के दौरान गर्भवती महिला को गर्भावस्था के दौरान स्थानीय हरी सब्जियां,दाल,दुध और फलों एवं पौष्टिक आहार जरुरी है ताकि बच्चा एवं मां दोनों तंदुरुस्त एवं स्वस्थ रहें। पोषण माह के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पौषण पर रंगोली बनाई जिसमें तिरंगा भोजन पौष्टिक आहार का प्रदर्शन किया एवं सीडीपीओ पीपलखूंट ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना की साथ ही कैलामेला ग्राम पंचायत ग्रामीण महिला पुरुष भी उपस्थित रहे।
