5 किलो 290 ग्राम अवैध गांजा जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़। राशमी थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल पर अवैध 5 किलो 290 ग्राम गांजा परिवहन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक मोटरसाइकिल भी जब्त ।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि परबत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशन में एवं रामेश्वर लाल पुलिस उप अधीक्षक वृत्त गंगरार के नेतृत्व में मादक पदार्थों की धरपकड अभियान में कार्यवाही करते हुये दिनांक 6 सितम्बर 2024 को श्यामराज सिह पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना राशमी द्वारा मय जाप्ते के हल्का थाना क्षेत्र मे गश्त कस्बा राशमी उपरेडा जाडाना, लसाडिया खुर्द करता हुआ रूद बायपास जोहिडा बावजी चौराया पहुंचा जहां पर एक मोटर साईकिल पर चालक व उसके पीछे बैठा एक व्यक्ति मोटरसाईकिल लेकर आये जिनको रोककर नाम पता पुछा तो चालक ने अपना नाम कृष्णपाल पिता नन्दकिशोर बैरागी उम्र 26 साल निवासी अवलेश्वर थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ व चालक के पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सुरजमल पिता तोलाराम मीणा उम्र 22 साल निवासी बोरी थाना पिपलखूंट जिला प्रतापगढ होना बताया एवं उक्त कृष्णपाल बैरागी व सुरजमल मीणा के कब्जे में उनके बीच में रखे प्लास्टिीक के कटटे की नियमानुसार तलाशी ली गई तो 5 किलो 290 ग्राम अवैध गांजा मय प्लास्टीक के कटटे के जब्त किया गया। अवैध गांजा व इनके कब्जेशुदा मोटरसाईकिल को जब्त किया जाकर अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान जारी है।

पुलिस टीम :-
श्यामराज सिंह पु.नि. थानाधिकारी,
विश्राम हैडकानि, अर्जुन कानि ,
मनोज कानि, संजय कानि ,
चतरदान कानि,राकेश कानि चालक