150 से अधिक मूर्तियों का वितरण किया

Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र

आबूरोड। सार्वजनिक गणेश समिति शिवसेना द्वारा रक्षक टेस्ट द्वारा आजाद मैदान में गणपति की स्थापना की गई विभिन्न स्थानों पर रिद्धि सिद्धि दाता की स्थापना की गई लगभग 100 से सभा सम मूर्तियां आबू रोड में शहर
आजाद मैदान में गणपति भगवान की मूर्ति स्थापित की गई शिवसेना नगर प्रमुख लालाराम ने खारवाल ने बताया कि आबूरोड शहर में 100 से 150 मूर्तियां स्थापना की गई है।उमेश छंगाणी गणेश महोत्सव समिति उपाध्यक्ष आजाद मैदान नरेंद्र अग्रवाल सुरेंद्र सिंह कच्छावा शिवसेना प्रमुख लालाराम खारवाल नरेश लोधी शैलेश ओरिया मुकेश मनोज सिंगला धीरज चौरसिया मुकेश बदलिया राजू ट्रेलर निरंजन हैप्पी ओड़िआ अग्रवाल पार्षद चंद्र रेखा अग्रवाल और आदि उपस्थित है।