Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र
आबू रोड। ग्लोबल अस्पताल नैत्र संस्थान तलेटी आबू रोड द्वारा किवरली गांव में राष्ट्रीय नैत्र दान पखवाड़ा के तहत एकदिवसीय नैत्र जांच शिविर का आयोजन पंचायत भवन में किवरली में किया गया शिविर प्रभारी मांगीलाल मारू ने बताया कि शिविर में 103 ग्रामीणों के नेत्रों की जांच की गई जिसमें 35 जनों को चश्मा दिए गए साथ ही दवाइयां वितरित की गई शिविर में हंसाराम इंदिरा संतोष ने भी सहयोग किया ग्रामीणों की तरफ से भोपाल राम पुरोहित रामलाल पुरोहित जितेंद्र परमार बादुराम पुरोहित भी उपस्थित थे।
