शार्क इंडिया एवं चेस पेरेंट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में ओपन इंटरनेशनल रैपिड रेटिंग चेस टूर्नामेंट का उद्घाटन

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH 

जयपुर। स्थित एसएमएस इंडोर स्टेडियम में शार्क इंडिया एवं चेस पेरेंट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में ओपन इंटरनेशनल रैपिड रेटिंग चेस टूर्नामेंट का आयोजन  सुबह 11:00 बजे शार्क इंडिया समूह के संस्थापक प्रसिद्ध व्यवसायी लल्लू लाल मोदी, रजनी मोरवाल , राजीव जैन चेयरमैन , सुमित मोदी,सुनील गंगवाल,ने दीप प्रज्वलन कर विधिवत उद्घाटन किया।
टूर्नामेंट में आज तीन राउंड बाद बड़ा उलेट फेर जयपुर के पुष्पेंद्र चौधरी स्वयं से 300 पॉइंट ज्यादा रेटिंग अब्दुल कादिल को हराकर टूर्नामेंट को रोचक बनाया ।
महावीर इंटरनेशनल पिंकसिटी चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन राजीव जैन द्वारा सभी को पेड़ लगाने का संकल्प दिलवाया और कल 8 सितंबर 2024 को सभी खिलाड़ियों से एसएमएस स्टेडियम में एक पेड़ मां के नाम लगाया जाएगा।
बच्चों का राजस्थान में नामी अस्पताल Neo clinic Jaipur की ओर से फर्स्ट एड, ब्लड शुगर ,ब्लड- प्रेशर इत्यादि की निशुल्क सुविधा खिलाड़ियों को और अभिवावकों को दी गई।