Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र
आबूरोड। राजस्थान पेंशनर्श समाज के अध्यक्ष मदन लाल गर्ग ने बताया की तारीख 9सितम्बर 24 सोमवार को पेंशनर्स समाज भवन आबूरोड मैं अमृत आँखो का अस्पताल एवं फेको लेजर सेंटर आहोर के द्वारा आयोजित आयोजित विशाल नेत्र जांच शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ l इसमें डॉक्टर प्रवीण कुमार, काउंसलर भारत सिंह राठौड़, प्रचारक पुखराज शर्मा, तथा सदस्य सुधीर कुमार ने अपनी सेवाएं देकर कुल 137 व्यक्तियों पुरुष तथा महिलाओ के आँखो की जांच कर दवाइयां वितरित की,, चश्मे के नंबर बताये तथा 27 व्यक्तियों को आँखो के ऑपरेशन हेतु आहोर हॉस्पिटल आने की सलाह दी l सभी 137 व्यक्तियों ने आँखो की जांच सही तरह से करने के लिए डॉक्टर तथा उनकी टीम को धन्यवाद दिया मिडिया प्रभारी पन्नालाल पुरोहित के अनुसार आज के शिविर मैं पेंशनर्स समाज आबूरोड कार्यकारिणी के संरक्षक शंभूलाल अग्रवाल, अध्यक्ष मदनलाल गर्ग, उपाध्यक्ष मांगीलाल गोयल,कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता, प्रेम शंकर बैरवा, मुकेश कुमार अग्रवाल, मगन लाल खंडेलवाल, गुलाबचंद शर्मा, भेरुसिंह,राजेंद्र कुमार जोशी, कैलाश पूरी गोश्वामी,अलका गुप्ता, आइरीश ओर्थर, विनोद कुमार वाशनेय, राजेंद्र प्रसाद भटनागर, बसंत सिंह आदि पेंशनर्स ने अपनी सेवाएं दी।
