तेजा दशमी के मौके पर होंगे कई भव्य आयोजन

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय से मात्र 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक छोटा सा ग्राम आवंलहेड़ा में लोक देवता श्री तेजाजी महाराज का महोत्सव तेजा दशमी बडी ही धूमधाम से मनाई जाएगी। जिसकी शुरूआत ग्राम के तालाब की पाल पर स्थित भगवान तेजाजी के मंदिर पर भगवान की सेवा आराधना से प्रारंभ होगी। इस दिन दिन में तेजाजी महाराज के भगवान की प्रतिमा को स्नान, श्रंगार के बाद आरती की जावेगी उसके बाद राजस्थान का प्रसिद्ध गवरी नृत्य का आयोजन किया जावेगा। जिसमें कलाकार भगवान तेजाजी के जीवन के कई पहलुआ पर अपने नृत्य से प्रकाश डालेंगे। साथ ही सभी जीवों की विष बाधा दूर करने वाले भगवान तेजाजी के जयकारों से पूरा महौल भक्तिमय बना रहेगा। शाम के समय तेजाजी की ध्वाजा को लेकर एक शोभायात्रा (तेजाजी की झंडी) गाजे बाजे के साथ निकलेगी। जिसमें कई श्रद्धालु गावं व पास पास क्षेत्रों के उपस्थित रहेंगे इस दिन लोग भगवान तेजाजी जो कि अपनी वचनबद्धता के लिए प्रसिद्ध हैं उनके व्यक्ति एवं उनके प्रति अपनी अटूट आस्था को सुदृढ करेंगे। तथा जिनकी मनोकामनाए पूर्ण होती या पूरे वर्ष में जिनको भी विषबाधा के कारण तेजाजी के यहां पर बांधा गया धागे को काटकर उन्हें पुर्ण स्वास्थ्य प्रदान करनें का आशिर्वाद भगवान तेजाजी से प्राप्त होता हैं ऐसी मान्यता काफी बरसों से चली आ रही हैं जो आज भी गांव में पूर्णरूप से जीवित हैं।

ग्राम के रवि कुमार राव ने बताया कि मंदिर के पुजारी (भोपा) कालू डीडवानियां, बोथलाल डीडवानिया, लखमीचन्द मजावरिया, देवीलाल जाजपुरा आदि भगवान की विशेष सेवा में रहेंगे।